Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बकरीद पर्व को लेकर टेढ़ागाछ थाना परिसर से पुलिस बल एवं एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से निकाला फ्लैग मार्च।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

ईद उल अजहा के मद्देनजर बुधवार की शाम टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में पुलिस एवं एसएसबी के जवानो द्वारा संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकालकर शान्ति व भाईचारा के बीच पर्व मनाने का सन्देश दिया गया। जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत साश्त्री एवं पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनू के संयुक्त निर्देश पर पुलिस बल द्वारा थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। जहाँ फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के कई मुख्य चौक- चौराहों से होकर थाना परिसर में जाकर सम्पन्न किया गया। फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से बीडीओ टेढ़ागाछ गनौर पासवान ,अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार ,थानाअध्यक्ष टेढ़ागाछ धनजी कुमार सहित थाना क्षेत्र के सभी पुलिस कर्मी व चौकीदार शामिल थे। जहाँ फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने आमजनों से अपील करते हुए कहा की बकरीद के पर्व को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल मे सभी लोग मिलकर सम्पन्न करें एवं किसी भी प्रकार के अफवाह से बचकर अफवाह फ़ैलाने वाले की सूचना यथाशीघ्र पुलिस प्रशाशन को उपलब्ध कराएं ताकि समाज मे शांतिपूर्ण माहौल बना रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *