• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बारिश के लिए भी ज्यादा से ज्यादा पौधे की होती है जरूरत, किसी भी पर्व-त्योहार या कार्यक्रमों में पौधरोपण पर दें विशेष ध्यान: सीओ अजय चौधरी।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ किशनगंज जिला स्थापना दिवस के मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर टेढ़ागाछ में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस दौरान लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए एक-एक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया गया। अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने कहा कि मौसम में हो रहे परिवर्तन एवं प्रदूषण के चलते भीषण गर्मी आदि से हरे भरे पेड़ ही निजात दिला सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर जागरूक व्यक्ति की यह जवाबदेही बनती है कि समाज में पेड़ों के महत्व के बारे में समझाएं तथा प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का संकल्प ले।

बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया कि किशनगंज जिला स्थापना दिवस के मौके वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि पौधरोपण से हमारा परिवेश स्वच्छ बनता है। मानव जीवन के लिये पर्यावरण का शुद्ध होना अति महत्वपूर्ण है। प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए वृक्ष का होना जरूरी है। वृक्ष प्रकृति को संतुलित रखता है इसलिए सभी को पौधे लगाकर जनजीवन को खुशहाल जिंदगी देने में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर अशोक, महोगनी, गेंदा फूल, गुलाब फूल इत्यादि पौधा लगाया गया।

मौके पर सीओ अजच चौधरी, बीडीओ गन्नोर पासवान, सरपंच नौशाद आलम, हल्का कर्मचारी धनंजय कुमार, अंचल अमीन अवधेश कुमार, जितेंद्र विश्वास, अलीम आलम, मुसताक आलम, सहरुल बबलू आलम, नेपाली सहित दर्जनों बुद्धिजीवी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *