Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिजली के तार गिरने से दो मवेशियों की मौत, मुआवजे की मांग।

सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ (किशनगंज)।

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित बेलटोली वार्ड नंबर 3 में मंगलवार को 11000 वोल्टेज का तार खेत में गिर जाने के कारण खेत में चर रहे दो मवेशी तार के चपेट में आ गये।जिससे मौके पर ही दोनों मवेशियों की मौत हो गई। एक ग्रामीण की नजर जब मृत गाय पर पड़ी तो उन्होंने आसपास में हल्ला किया और लोग इकट्ठा हुए। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी एवं बिजली विभाग के जेई को फोन पर इसकी जानकारी दी। साथ ही पशु चिकित्सा पदाधिकारी को भी फोन के माध्यम से जानकारी दी गई और उन्होंने भी अपने निकटतम सहायक को वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर रिपोर्ट बनाकर पशु चिकित्सा पदाधिकारी के सुपुर्द करने की बात कही। बिजली दुर्घटना में मारे गये मवेशी जयंत कुमार मंडल एवं सहदेव मंडल उर्फ साधु मंडल  बेलटोली निवासी का है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारी पूंजी थी वह भी मिनटों में बिजली के करंट लगने से नष्ट हो गई। गाय एवं बछड़े की मौत से मवेशी पालको के परिवार में मायूसी है।इधर डॉ अखिलेश कुमार ने बताया बिजली दुर्घटना में हुई मवेशियों की मौत की जाँच, टीम द्वारा की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर बिजली विभाग को दी जाएगी। वही अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने बताया मवेशी मालिक के द्वारा आवेदन नहीं मिला है, लेकिन घटना की जानकारी मिली है। बिजली विभाग के जेई अजीत कुमार ने बताया प्रोसेस में कुछ समय लगेगा, फिर मवेशी मालिकों को बिजली विभाग द्वारा मुआवजा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *