• Tue. Sep 30th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मटियारी कनकई नदी में बने चचरी पुल को  उपद्रवियों ने किया आग के हवाले, आवागमन पूरी तरह से बाधित।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत के कनकई नदी घाट पर अवागमन करने के लिए चचरी  पुल बनाया गया था। घाट ठेकेदार शहरूल आलम ने बताया कि शाम के लगभग 1:00 कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने चचरी पुल को आग के हवाले कर दिया जिससे चचरी पुल का आधा भाग जलकर राख हो गया है। चचरी पुल जल जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
घाट ठेकेदार शेहरूल आलम ने बताया कि रात के लगभग 1:00 बजे के करीब चचरी पुल में आग लगने से आसपास के गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। घटना की खबर सुनते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सफदर आलम, धाट ठेकेदार शेरूल आलम मौके पर घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर पुल की आग बुझाने में लग गए। तब तक आधा भाग पूरी तरह जल चुका था। शहरूल ने बताया कि आग लगने   की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। साथ ही, अंचलाधिकारी को भी चचरी पुल पर लगी आग की सूचना दे दी गई है। इधर पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *