• Tue. Sep 30th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, बैठक में अनुपस्थित रहे कर्मियों पर कारवाई की मांग।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ  (किशनगंज)।

टेढ़ागाछ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष मे पंचायत समिति की  बैठक हुई जो काफी हंगामेदार रही। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कैसर राजा ने की। जहाँ बैठक मे सदस्यों ने गत बैठकों में लिये गये निर्णयों, कई विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति व प्रतिनिधियों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मान नहीं देने पर जमकर हंगामा किया। बैठक में सार्वजनिक शौचालय, सिंचाई, आईसीडीएस, जन वितरण प्रणाली, शिक्षा, स्वास्थय, जल नल योजना, अल्पसंख्यक कल्याण योजना, विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण विकास से सम्बंधित मुद्दे उठाये गये। पूर्व से निलंबित राशन कार्ड नहीं बनने से जनप्रतिनिधियों ने जमकर बवाल किया। जहाँ प्रखंड प्रमुख ने आपूर्ति पदाधिकारी को सभी निलंबित राशन कार्ड बनाने का निर्देश  दिया है।
बैठक में पंचायतों में बनी प्रतिनिधियों के बिना सहमति के डीलर खाद्यान्न नहीं बांटेगे, साथ ही साथ प्रखंड क्षेत्र मे संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन में मनमानी की शिकायत पर भी 
जनप्रतिनिधि नाराज दिखे। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में सीडीपीओ स्वयं  उपस्थित होकर जवाब व करवाई का ब्यौरा दें। अन्यथा विभाग को शिकायत की जाएगी।
बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होने से पंचायत समिति बैठक में घंटों तक, बिजली की समस्या पर चर्चा करते रहे। साथ ही साथ विधुत विभाग मे कार्यरत जेई बैठक में उपस्थित नहीं हुए जिस कारण  जनप्रतिनिधि ने जमकर बवाल मचाया। प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति ने बिजली विभाग के कर्मी पर प्रखंड विकास पदाधिकारी  से कार्रवाई की मांग की है। बैठक में पीएचडी विभाग के कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं रहने से ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे जल नल योजना भगवान भरोसे चल रही है। जनप्रतिनिधियों ने पीएचडी विभाग के कर्मियों पर जिला पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है, बीडिओ गन्नौर पासवान ने सभी अनुपस्थित प्राधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

जनप्रतिनिधियों ने सदस्यों के मान सम्मान व अधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहने से जमकर बैठक में हंगामा किया साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षा विभाग के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोलते हुए कहा के प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग पूरी तरह से विफल है। समय पर विद्यालय नही खुलता है और समय पर शिक्षक विद्यालय नहीं जाते हैं। अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने के बाद भी कोई कार्रवाई होती नहीं दिखाई दे रही है, जिस से शिक्षा पूरी तरह से चौपट हो गई है। जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा पदाधिकारी से जवाब तलब किया है और शिक्षा पदाधिकारी से दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है।

बैठक में क्षेत्र संख्या 01 के जिला परिषद को बैठक की सूचना नहीं दी जाने के कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बैठक में जमकर हंगामा किया। ब्लॉक परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई और प्रखंड प्रमुख ने ब्लॉक परिसर मे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रमुख व बीडीओ ने शुद्ध पेयजल को लेकर प्रस्ताव पारित किया।

बैठक में जिला परिषद सदस्य खुशी देवी, उप प्रमुख महात्मा प्रसाद साह, बीडीओ गन्नौर पासवान, राजस्व अधिकारी नजमुल उलहक, एसआई जमुना प्रसाद, बीईओ शीला कुमारी, एमओ विजय कुमार विश्वास  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, बीसीओ आदर्श कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, बीसी जितेंद्र मंडल, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, मुखिया तशनिफ अतहर, अरुण कुमार यादव, अबू बकर, मुफतलाल ऋषि देव, महमूद आलम, मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम, शहजाद आलम, इसके अलावा सभी पंचायत समिति सदस्य तकनीकी सहायक ब्लॉक कर्मी अंचल कर्मी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *