सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ए कंपनी माफियाटोला में इंस्पेक्टर अहंजाओ सिंह ने बीओपी के जवानों को प्रधानमंत्री के आह्वान पर फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत शपथ दिलवाई “मैं शपथ लेता हूं कि.. मैं स्वयं शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक रूप से फिट रहूंगा। साथ ही अपने परिवार एवं अपने परिवेश के अंतर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से फिट रहने के लिए प्रेरित करूंगा। चूंकि स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन एक दूसरे पर आश्रित हैं, इसलिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखूंगा।” शपथ कार्यक्रम में बीओपी के दर्जनों जवान शामिल हुए।