सारस न्यूज, टेढागाछ, किशनगंज।
सीओ अजय चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को टेढागाछ अंचल कार्यालय में सभी राजस्व कर्मचारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई है। इसमें सभी पंचायत के राजस्व कर्मचारियों से राजस्व के साथ आधार से जमाबंदी को जोड़ने व ऑपरेशन रेन बसेरा के लिए निर्देश दिया गया। कार्यों के बारे में प्रगति के बारे में विस्तृत ब्योरा लिया। वहीं लंबित कार्यों को अद्यतन करने को लेकर सभी कर्मियों को एक सप्ताह के भीतर हर हाल में पूरा करने का आदेश दिया। बैठक में मुख्य रूप से राजस्व अधिकारी नजमुल हसन एवं सरकारी अमीन उपस्थित थे। सीओ अजय चौधरी ने सभी कर्मीयों को समय सीमा के अंदर अपना टारगेट पूरा करने की बात कही है। बैठक में मुख्य रूप से लगान रसीद परी, मार्जिन, दाखिल खारिज, भू मापी, एलपीसी, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र और भू संबंधित सभी समस्या अपने-अपने पंचायत में निपटारा करने का आदेश दिया, खास करके आपदा से जुड़े कई मामलों पर चर्चा की गई। अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने बताया की टेढागाछ के 12 पंचायतों में लगभग 800 भूमिहीन परिवारों को सरकार की तरफ से तीन-तीन डिसमिल जमीन का बासकीत पर्चा दिया जाएगा जिसको लेकर हल्का कर्मचारी द्वारा जमीन चिन्हित कर लिया गया है। कुछ ही दिन बाद सभी भूमिहीन परिवारों को मिशन रेन बसेरा के तहत मकान बनाने के लिए जमीन मुहिया कराया जाएगा जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी हल्का कर्मचारी को अपने पंचायत में शिविर लगाकर आधार से जमाबंदी जोड़ने की बात कही है। अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने सभी कर्मी को कार्य में तेजी लाने की बात कही है। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में राजस्व अधिकारी नजमुल हसन, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार सिंह, धरंजय कुमार सिंह, अमर कुमार, असगर कमाल, संजीत कुमार, मिथलेश कुमार, पवन कुमार, अंचल नाजिर, अरुण कुमार बोसाक, अंचल अमीन अवधेश कुमार, विजय कुमार, आशीष कुमार एवं सभी आईटी सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।