Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

धप्पर टोला में कटाव रोधी कार्य शुरू, बीडीओ और सीओ ने लिया जायजा।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत लोधाबाड़ी धप्पर टोला में रेतुआ नदी के कटाव वाले स्थान पर बुधवार से जल निसरण विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य शुरू किया गया है। गौरतलब है कि लोधाबाड़ी से आशा जाने वाली पक्की सड़क विगत दिनों से रेतुआ नदी के कटाव के करण क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिसका जायजा टेढ़ागाछ बीडीओ व सीओ द्वारा जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन भेजा गया था और इस खबर को प्राथमिकता देकर दैनिक समाचार पत्रों में छापी गयी थी। इसके बाद जल निसरण विभाग हरकत में आकर कटाव को रोकने के लिए बम्बो पाइलिंग कर बालू से भरा बोरा नदी के किनारे पर देकर कटाव रोधी बनाया जा रहा है। इस दौरान आज कार्य स्थल का जायजा लेने बीडीओ गनौर पासवान, सीओ शशि कुमार एवं प्रशिक्षु दरोगा धीरज कुमार व अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। बीडीओ गनौर पासवान ने बताया सड़क पूरी तरह से नदी में कटकर विलीन हो गयी है। कुछ शेष रह गया है उसे बचाने का प्रयास जल निसरण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान अभियंता शमश गुफरान ने बताया इस स्थान पर तेजी से कटाव हो रही है, इसे रोकने के लिए अधिक से अधिक मजदूर लगाकर कार्य शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *