Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्व सरपंच ने किया नाइट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ, किशनगज।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के देवरी में मंगलवार को सुपर स्टार क्रिकेट क्लब देवरी की ओर से नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व सरपंच त्रिवेणी कुमार ने फीता काटकर किया। कमेटी के सदस्य प्रभास कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला बिशनपुर एवं मियापुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें बिशनपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बिशनपुर की टीम निर्धारित 6 ओवर में चार विकेट खोकर महज 15 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मियांपुर की टीम महज नौ रन बनाकर ही पूरी टीम सिमट गई। इस तरह से फाइनल मुकाबला बिशनपुर की टीम ने 6 रनों से जीतकर कप पर कब्जा जमाया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में दर्शकों ने इस फाइनल मुकाबले का भरपूर आनंद उठाया। वहीं बिशनपुर की टीम बेहतर खेल दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *