सारस न्यूज, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा सुपर लीग मैच झाला एवं फुलबाड़ी भोरहा टीम के बीच खेला गया। झाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। झाला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं विपक्षी फुलबाड़ी भोरहा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते उतरी निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट खोकर महज 51 रन पर ढेर हो गई। झाला की टीम ने इस मैच को 76 रनों से जीत लिया। झाला टीम की ओर से हरफनमौला खेल दिखाते हुए गोलू कुमार ने दो विकेट एवं 51 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। गोलू को हरफनमौला खेल के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केसर मार्बल्स टेढ़ागाछ के द्वारा दीवार घड़ी से सम्मानित किया गया। वही इस टूर्नामेंट के आयोजक रहे शंकर भारती एवं मुन्ना किंग मैच का आनंद ले रहे थे। वहीं कंमेंट्री की भूमिका नकीर आलम एवं अबू तौकीर निभा रहे थे। इन्पायरिंग की भूमिका एमपी आलम एवं राजा रजक बखूबी निभा रहे थे। स्कोरिंग रुबाब आलम एवं मुन्ना किंग निभा रहे थे।