सारस न्यूज, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के कैरी बीरपुर में सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक हाजी इजहार असफी ने आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से लोगों में हर्ष है। इस अवसर पर सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि राज्य योजना (नाबार्ड) के तहत दो करोड़ छह लाख 76 हजार की लागत से करीब 26 मीटर लंबी पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के कर्बला चौक कैरी बीरपुर से कुआरी हाट वाया खटिया टोला में आरसीसी पुल का निर्माण हो जाने से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी लाभांवित होगी। उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण से एक गांव से दूसरे गांव की दूरियां भी कम हो जाती है, जिससे लोग कम समय में अपने गंतव्य तक आसानी के साथ पहुंच जाते हैं। भविष्य में क्षेत्र में कई पुलों का निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा इस दिशा में प्रकिया चल रही है। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष मुन्ना मुश्ताक, नेहाल राही, कैसर आलम, मंजर आलम, अकील अहमद, नैय्यर आलम, प्रवेज आलम, मंसुर आलम, हसीब अख्तर, नजर इमाम, मेराज आलम, संजय कुमार, अजय कुमार, धुला, हाफिज नादीर आलम, शाहजाद आलम, नौशाद आलम, आजाद हुसैन समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।