देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
मोहर्रम पर्व को लेकर टेढ़ागाछ थाना की पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की, जहां यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर फुलबरिया, धवेली सहित कई चौक चौराहों से होकर पुनः थाना परिसर पहुंचा। इस दौरान टेढ़ागाछ के थानाध्यक्ष इजहार आलम ने कहा कि पूर्व की भांति ही गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगी। वहीं अंचलाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि प्रशासन के द्वारा सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है।