सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज टी ट्वेंटी चैलेंजर ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच खरना स्पोर्टिंग क्लब ठाकुरगंज व बंगाल की सोनापुर क्लब के बीच खेला गया। मैच में खरना टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया तथा सोनापुर टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। मैच भारत की राष्ट्र गान से शुरू हुई। मैच की प्रथम पारी में सोनापुर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 213 सात विकेट पर बनाये।
खरना टीम को 214 रन का लक्ष्य दिया। सोनापुर टीम की ओर से बल्लेबाज मैक्सवेल ने 64 रन व अन्टू साह ने 61रन तथा उज्जवल ने 32 रन बनाये। खरना टीम के गेंदबाज मुन्ना, शेरू व मुन्तज़िर ने दो – दो विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए खरना स्पोर्टिंग क्लब ने 13 ओवर में ही मात्र दो विकेट खोकर 217 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत गई व सेमीफ़ाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। खरना स्पोर्टिंग क्लब के बल्लेबाज शेरू ने ताबड़तोड़ 85 रन, सद्दाम ने 81 रन व अरबाज़ ने 24 रन बनाए।
सोनापुर टीम के गेंदबाज विकास व धीरज ने एक- एक विकेट ही मात्र ले पाए।मैन ऑफ द मैच खरना स्पोर्टिंग क्लब (ठाकुरगंज) के शेरू को दिया गया। शेरू ने 85 रन बनाए व दो विकेट लिए। इन्हें कमिटी के स्कोरर राजनारायण सिंह ने मैन ऑफ द मैच दिया। मैच में संतोष साह व मो नसीम तथा थर्ड अंपायर रोहित जायसवाल मैच रेफ़री अनिल साह ने किया। स्कोरर राजनारायण सिंह एवं रोशन साह ने निभाई।कमेंटेटर मो नसीर आलम, अनुभव गोस्वामी, मो प्रिंस वसीम ने की।
मैच को सफल पूर्वक आयोजन कराने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम, संयोजक अमित सिन्हा, अरविंद झा, अनिल साह, अमरजीत चौधरी, बिटटू साह, संजीव झा, गोविंद चौधरी, सुशांतो साहा, शान्तु मंडल आदि सहित क्लब के सदस्यों ने महत्ती भूमिका निभाई।