सारस न्यूज,पौआखाली, किशनगंज।
पौआखाली गुदड़ी बाजार स्थित एक किराना दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान एवं नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित दुकानदार कृष्णा कुमार चौधरी को घटना की जानकारी तब हुई जब वह आज सुबह अपनी दुकान खोलने पहुँचा।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि करीब 09 बजे जब उसने दुकान खोला तो अंदर का नजारा देख दंग रह गया। देखा कि ऊपर एलबेस्टर की छत टूटी हुई थी और दुकान का सामान बिखड़ा पड़ा हुआ था। बताया कि दुकान में रखा कलमदान जिसमें कुछ नकदी रुपए भी रखे हुए थे। वह भी चोर अपने साथ ले गए। इसके अलावे एक बीड़ी का कार्टून एवं करीब तीन बंडल सिगरेट के पैकेट सहित अन्य सामान दुकान से गायब है। आशंका जताई जा रही है कि स्मैकर द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के स्टोर सिस्टम से पैन ड्राइव भी गायब मिला है। पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी उनके दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है। वहीं बाजार में इस तरह की चोरी की घटना से व्यवसायी वर्ग में भय का माहौल व्याप्त है।