• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

गुरुवार को ठाकुरगंज अंचल निरीक्षक कार्यालय में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान के नेतृत्व में सीमावर्ती व अंचल क्षेत्र के थानाध्यक्षो के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जधन्य अपराध में फरार अभियुक्तों को छापेमारी कर जल्द गिरफ्तारी की जाए। इसके साथ शराबबंदी कानून के अक्षरशः पालन हेतू पुराने व नये शराब तस्करो की सूची तैयार करके कारवाई करे। बंगाल व नेपाल सीमा सटे इलाके के पॉकेट मार्गो पर विशेष निगहबानी करे ताकि कोई तस्कर अवैध शराब बिहार सीमा में प्रवेश न करा सके। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले असामाजिक तत्वों पर नजर के साथ-साथ निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाये। उन्होने लंबित कांडो के त्वरित निष्पादन के अलावे थाने आये लोगो की फरियाद सुनते हुए, आवश्यक कानूनी कार्रवाई की बात कही। जनता व पुलिस के बीच संबध और मजबूत करने के लिए विभिन्न निर्देश दिये। उन्होंने पंचायत चुनाव को ले असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, सुखानी थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद, पोठिया थानाध्यक्ष कुदंन कुमार, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह, र्राबाड़ी बीओपी इंचार्ज मो आरिज, पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल खान, जियापोखर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, असरोज कुमार आदि अंचल के सभी थानाध्यक्ष आयोजित अपराध गोष्ठी की बैठक में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed