• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अकीदत के साथ ठाकुरगंज में अदा हुई अलविदा की नमाज, अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर, इमाम जहुरूल इस्लाम के हाथों मुल्क की सलामती व अमन-चैन की मांगी गई दुआएं।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को ठाकुरगंज शहर के मरकजी सुन्नी जामा मस्जिद, पेट्रोल चौक के नूरी जामा मस्जिद, ब्लॉक रोड स्थित मदीना मस्जिद एवं वार्ड 9 के हैदर नगर स्थित हैदरी जामा मस्जिद समेत प्रखंड ग्रामीण क्षेत्रों में रमजानुल मुबारक का आखरी जुमा अलविदा की नमाज़ बड़ी अकीदत के साथ कड़ी सुरक्षा और चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।

अलविदा की नमाज को लेकर क्या जवान क्या बच्चे सभी में खुशी का माहौल बना रहा जिससे शहर में चारों तरफ चहल पहल रही। खुशगवार मौसम के बीच सुबह से ही अलविदा की नमाज़ पढ़ने के लिए मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंदों में नौजवान, बुजुर्ग व बच्चों नमाजियों के हुजूम ने वक्त से पहले ही मस्जिदों और इबादतगाहों का रुख कर लिया था। लकदक कुर्ता पायजामा, टोपी पहने लोग मस्जिदों की ओर बढ़ते जा रहे थे और इत्र की खुशबू से कोना-कोना महका हुआ था जिसके बाद अकीदतमंद मस्जिद की ओर निकल पड़े।

शहर के सुन्नी मरकजी जामा मस्जिद ठाकुरगंज में खतीब व इमाम जहुरूल इस्लाम ने खुत्बा पढ़ने के साथ साथ 2 रिकात अलविदा की नमाज भी पढ़ाई। अलविदा माहे रमजान.. अब तू हमसे रुखसत हो चला. इमाम ने जब दुआ के बाद ये कहा तो नमाजियों की आंखें नम हो गईं। पाक रमजान के रुखसत होने के गम में सभी नमाजियों के दिल उदास था। आखिर में हाफिज व कारी जहूरूल इस्लाम के हाथों मुल्क की सलामती, खुशहाल माहौल बना रहे और देश में अमन चैन बरकरार रहे को लेकर सामूहिक रूप से दुआएं मांगी गई। जबकि नूरी मस्जिद में इमाम हाफिज एजाज अहमद, मदीना मस्जिद में इमाम मौलाना अमीरुद्दीन, हैदरी मस्जिद में इमाम मुफ्ती आफाक आलम साहब ने अलविदा की नमाज़ पढ़ाई।

इसी कड़ी में शहर के सुन्नी मरकजी जामा मस्जिद में अकीदतमंदों को किसी तरह का कोई परेशानी न हो जिसके लिए मस्जिद कमिटी की ओर से खास इंतजाम की गई थी। नगर प्रशासन की ओर से साफ सफाई के साथ नमाजियों के लिए पानी का इंतजाम किया गया था। दूसरी तरफ नमाजियों को किसी भी तरह का रोड पर जाम की समस्या और नमाजियों को आने जाने के लिए कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए स्थानीय प्रशासन की टीम सुबह से ही लगातार शहर में गस्त करते रहे। जहां थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, सीओ ओम प्रकाश भगत, कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान समेत पुलिस बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे।

इस मौके पर पूर्व विधायक नौशाद आलम, नगर अध्यक्ष सिकंदर पटेल, पूर्व नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, मस्जिद कमिटी अध्यक्ष हाजी जाहिदुर रहमान, सचिव सह राजद नेता मुश्ताक आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, बिजली सिंह, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि खालिक अंसारी व मयंक शांडिल्य, मो सलीमउद्दीन, निजामुद्दीन, पूर्व मुखिया हाजी सईदूर रहमान, जफीर आलम, मो अख्तर, जदयू नगर अध्यक्ष नसीम खान, अजमल सानी, पूर्व उप प्रमुख गुलाम मोहिउद्दीन, डॉ मुजाहिद, मो एहसान, सोहेल अख्तर के इलावे अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *