सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर के वार्ड नं दो कलकतिया फार्म में स्थित श्री श्री दक्षिणा श्यामा काली मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर वार्षिक महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से मां का श्रृंगार व पूजा – अर्चना की गई। मंदिर के सातवीं वार्षिक उत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां सामूहिक पूजा में शामिल हुए तथा विशेष पूजा-अर्चना की।
महोत्सव के दौरान सामूहिक पूजा करने के साथ-साथ महाआरती एवं यज्ञ आहुति का भी आयोजन किया गया। महाआरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस बाबत श्री श्री दक्षिणा श्यामा काली मंदिर के व्यवस्थापक शिवकुमार सोनकर ने बताया कि शहर के इस स्थान (कलकतिया फॉर्म) को सुंदर तथा धार्मिक स्थल का रूप देने के लिए वर्ष 2016 को अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री श्री दक्षिणा श्यामा काली मंदिर की स्थापना की गई थी। मंदिर की स्थापना सोनकर परिवार, कोलकाता ने मिलकर ही बनाया गया है, पर मंदिर में सभी तरह के धार्मिक आयोजन सार्वजनिक रूप से होती हैं।
वहीं मंगलवार को मंदिर के वार्षिक महोत्सव पर मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा की साज-सज्जा की गई। पूरे मंदिर को फूल व बिजली उपकरणों से सुसज्जित किया गया। भक्तों के बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के वार्षिक उत्सव पर सुबह शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान शाम तक चलता रहा तथा देर शाम तक यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
इस मौके पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, बिजली सिंह, पन्ना सिंह, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा, व देवाशीष विश्वास, पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, राजा सिंह, अरविन्द अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, शिवजी प्रसाद, आदि गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना में शामिल हुए। वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में मंदिर के निर्माता सदस्य दशरथ प्रसाद सोनकर, राज कुमार सोनकर, सूरज सोनकर, श्याम सुंदर सोनकर, लक्ष्मी सोनकर आदि सहित सोनकर परिवार के अन्य सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।