Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीडीएस बिपिन रावत को दिए श्रद्धांजलि

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के एम एच आजाद कॉलेज ठाकुरगंज में शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत एवं अन्य 12 जवान के निधन (शहीद) होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ठाकुरगंज द्वारा मो०हुसैन आजाद नेशनल कॉलेज ठाकुरगंज परिसर में शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें कॉलेज के शिक्षक एवं छात्रों ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए तैलियचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राहुल पासवान ने कहा कि CDS जनरल बिपिन रावत ने अपनी जांबाजी, वीरता, अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल, दूरदर्शी फैसलों से भारतीय सेना को नई ताकत और जोश से पूर्ण कर दिये थे। लेकिन आज पूरे देश की आंखों नम सी है। कई छात्र अलविदा जांबाज CDS जनरल बिपिन रावत कहते सुने गए। वहीं मौके पर नगर सह मंत्री राहुल पासवान, रोहित राय, दीपक मंडल, राहुल यादव, रुचि कुमारी, भावना कुमारी, तरन्नुम सहित कॉलेज के क्लर्क रघुवर शर्मा,कमरू जमान आदि उपस्थित हुए।

“पहली गोली हम नहीं चलाएंगे, लेकिन पहली गोली चलने के बाद हमारी तरफ से चलने वाली गोलियों को गिना भी नहीं जायेगा” :- स्वर्गीय बिपिन रावत ( फर्स्ट CDS अधिकारी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *