सारस न्यूज, किशनगंज।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, शिक्षा विभाग, भारत सरकार की ओर से आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल कक्षा 5वीं के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें नगर स्थित सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगंज की एकमात्र छात्रा सृजना चौधरी सफल हुई। सृजना चौधरी की इस सफलता पर उनके गुरु सह मेघावी कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नंदन गिरि एवं उनके पिता मुकेश चौधरी व माता गीता देवी सहित स्वजनों एवं सहपाठियों ने जश्न मनाया।
प्रखंड ठाकुरगंज के 18 एकमात्र सृजना चौधरी ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सृजना चौधरी के गुरु सह मेघावी कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नंदन गिरि ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 में सृजना चौधरी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उत्तीर्ण की है। उक्त प्रवेश परीक्षा में गत कई वर्षो से क्षेत्र सुखा पड़ा हुआ था पर सृजना चौधरी की इस सफलता से उम्मीद है कि क्षेत्र के मेघावी बच्चों का ध्यान इस ओर आकृष्ट होगा।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन आठ जनवरी 2023 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश भर के 180 शहरों में किया गया था। यह परीक्षा 33 मौजूदा सैनिक स्कूलों और 18 नए-अनुमोदित सैनिक स्कूलों में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए आयोजित की गई।
बताते चलें कि प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने और मानवीय हस्तक्षेप को कम करने के उद्देश्य से अभ्यर्थियों द्वारा स्कूलों की पसंद के चयन और चिकित्सा परीक्षा के लिए स्लॉट के आवंटन सहित प्रवेश प्रक्रिया ई-काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। योग्य विद्यार्थी इस साल ई-काउंसलिंग के माध्यम से मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों और नए 18 स्कूलों में से कई स्कूलों में सीट आवंटन का विकल्प चुन सकेंगे।
पहले राउंड में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु अपनी पसंद भरने के लिए आठ दिनों यानी 06 से 13 मार्च 2023 तक एक क्लियर विंडो उपलब्ध होगी। राउंड-1 के प्रवेश के पूरा होने के बाद इस दौरान खाली रह गई सीटों पर प्रवेश के बाद के दौर के लिए शेड्यूल प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए तिथियां ई-काउंसलिंग पोर्टल पर प्रकाशित की जाएंगी। अभ्यर्थियों को नियमित रूप से पोर्टल पर जाकर शेड्यूल पर खुद को अपडेट रखना होगा।
“एक पत्रकार होना कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वक़ील जैसा है. पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता/ होती.”
Dear सारस न्यूज नेटवर्क
इस बार ठाकुरगंज प्रखंड से कई बच्चें सैनिक स्कूल के लिए कक्षा 6 के लिए सफलता हाशिल की है। लेकिन आपने एकमात्र शब्द का प्रयोग किया है। आपसे यह निवेदन की कृपया खबरों की सही प्रकार से दर्शाया जाए।