Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला ईकाई किशनगंज के सदस्यों द्वारा बीआरसी ठाकुरगंज में आयोजित किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम।

सारस न्यूज, किशनगंज।

अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला ईकाई किशनगंज के सदस्यों द्वारा अपने–अपने निजी कोष से प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) ठाकुरगंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जलवायु परिवर्तन को देखते हुए शिक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में किशनगंज रेलवे स्टेशन सुनील मोहन झा व्यवसायी हेमंत चौधरी के सहयोग से चलाए जा रहे हरित जिला अभियान के तहत मंगलवार को बीआरसी ठाकुरगंज में बीडीओ सुमित कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी की मौजूदगी में विभिन्न किस्म के 25 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय आए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्से लिया।

इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए यदि एक व्यक्ति एक ही पेड़ लगाए तो पर्यावरण परिवर्तन नियंत्रित करने में बड़ी सफलता हासिल करने में सहायक साबित होगा।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने बताया कि गायत्री परिवार के समर्पित सदस्यों द्वारा किया जानेवाला वृक्षारोपण आने वाले समय में जिले को हराभरा करने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य सिद्ध होगा। वहीं किशनगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन मस्टर सुनील मोहन झा ने बताया कि इसी प्रकार आगे भी इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले को हरा भरा करने का कार्य गायत्री परिवार द्वारा लगातार किया जाएगा। घूम घूम कर पूरे जिले क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सबों का साथ मिलता आया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों वृक्ष लगाए जा चुके हैं जो निरंतर चलता रहेगा।

वहीं इस मौके पर गायत्री परिवार के सदस्य राकेश कुमार, हेमंत कुमार चौधरी व सुनील मोहन झा,  सेवानिवृत्त शिक्षक सकलदेव पासवान, प्रखंड साधन सेवी (समावेशी शिक्षा) संत प्रसाद यादव व बिजेंद्र कुमार, बीआरसी के  लेखापाल सुमित कुमार एवं शिक्षक गौरी शंकर सिंह, बंशीधर महतो, प्रवीण यादव आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *