सारस न्यूज, किशनगंज।
अररिया के पत्रकार बिमल कुमार यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या के विरोध में ठाकुरगंज नगर सहित प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च नेहरू रोड से ठाकुरगंज थाना होते हुए डीडीसी मार्केट स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल तक पहुंची। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग को ले नेहरू रोड ठाकुरगंज से डीडीसी मार्केट ठाकुरगंज तक पत्रकारों के नेतृत्व में निकाली कैंडल मार्च में मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पुर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल नगर के वार्ड पार्षद सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।t वहीं कैंडल मार्च के बाद सबों ने पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए सबों ने दो मिनट का मौन रखा। पत्रकार बिमल कुमार यादव की निर्मम हत्या की चारों ओर भर्त्सना की गई। शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के तमाम प्रिट व इलेक्ट्रोनिक पत्रकार जुटे और घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से मांग उठाई कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाए।
ठाकुरगंज प्रखंड पत्रकार संघ के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को कम से कम 25 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य कोt सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने सूबे में एक ऐसा कानूनी प्रावधान करने की मांग की जिससे भविष्य में किसी पत्रकार पर फिर ऐसा हमला न हो सके।
इस दौरान उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा व देवाशीष विश्वास, पार्षद प्रतिनिधि मो खालिक अंसारी, शंभू राय, मयंक शांडिल्य व मनोज चौधरी, राकेश करनानी, बबलू यादव आदि मुख्य रूप से मौजुद थे।
