सारस न्यूज टीम, पोठिया।
प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्राबाड़ी में चोरों ने मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-अज़हा बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार तक अवकाश है। इसी बीच घात लगाए अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क से सटे उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्राबाड़ी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक खगेश्वर प्रसाद बोसक ने बताया कि जब उनकी ही विद्यालय के सहायक शिक्षक केशव कुमार दास विद्यायल के निकट गांव में दूध लाने जा रहा था तो रोड से देखा कि कार्यालय का दरवाजा खुला है। जबकि स्कूल का मुख्य द्वार बंद है। उन्होंने तुरंत मुझे फोन पर सुचना दी। मैं स्कूल पंहुचा तो देखा कि घटना सही है। स्कूल के सचिव, रसोईया व ग्रामीणों को लेकर कार्यालय के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गया। कार्यालय से माइक सेट, इन्वर्टर, बैट्री एवं दो गैस सिलेंडर गायब था।