सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के चुरली पंचायत वार्ड नंबर 4 खटखटी में गांव के समीप खेतों में अवैध रूप से जेसेबी एवं ट्रैक्टर लगाकर अवैध खनन करने की सूचना मिलने पर जांच करने अपने दलबल के साथ उक्त स्थान पड़ पहुंचे खनन निरीक्षक उमाशंकर कुमार। शायद खनन माफिया को माइनिंग वालों की आने की सूचना पूर्व से हों गई थी जिससे खनन माफिया समय रहते ही वहां से गाड़ी लेकर भाग निकला।

अवैध खनन की सूचना पर जांच करने पहुंचे खनन निरीक्षक उमाशंकर कुमार ने बताया जिला पदाधिकारी के निर्देश पड़ अवैध खनन की सूचना पर जांच करने पहुंचे थे मगर कुछ मिला नहीं। स्थल का निरीक्षण करने पर प्रतीत हो रहा है कि खनन हो रहा है। इसकी जांच की जाएगी की खनन अवैध रूप से हों रहा है कि नहीं अगर किसी भी क्षेत्र में सरकार के राजस्व को चूना लगाकर अवैध रूप से खनन किया जा रहा तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।