सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर के वार्ड नं एक जिलेबियामोड़ स्थिति अवैध रुप से नर्सिंग होम चलाने वाले मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ठाकुरगंज थाने में लिखित आवदेन सौंपी गई है। उक्त स्थान में अवैध रूप से लाइफ केयर नर्सिंग होम चलाने के आरोप में इनके संचालकों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में आपराधिक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। डीएम द्वारा गठित पांच सदस्यीय जांच टीम द्वारा समर्पित जांच रिपोर्ट के आलोक में जिला पदाधिकरी एवं सिविल सर्जन किशनगंज के आदेश पर मुकदमा दर्ज की जा रही हैं।
बताते चलें कि गत 16 जून शुक्रवार को देर रात नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड संख्या एक जिलेबियामोर पर स्थित तथाकथित एक निजी नर्सिंग होम में ईलाज के दौरान नवजात शिशु के साथ महिला की मृत्यु के मामले में विभिन्न समाचार पत्रों में संबंधित खबरें प्रकाशित होने पर डीएम ने पांच सदस्यीय जांच टीम गठित कर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे। डीएम के निर्देश पर गठित जांच टीम में शामिल वरीय उपसमाहर्ता रंजीत कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार एवं ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने संयुक्त रूप से उक्त नर्सिंग होम स्थल पहुंच उपरोक्त घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की थी।
इसके आलोक में पांच सदस्यीय जांच टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर सभी पहलुओं के बिंदुवार जांचोपरांत प्रतिवेदन तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए डीएम को गत दिनों रिपोर्ट समर्पित की गई थी जिस पर डीएम व सीएस ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।