सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह पखवारा 1 जून से 15 जून के बीच मनाया जाएगा। पखवारे में 2 माह से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए ओआरएस घोल का वितरण किया जाएगा। साथ ही रोग ग्रस्त शिशु को ओआरएस के साथ जिंक की दवाई भी दी जाएगी। बैठक के दौरान जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ उपचार भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पखवाड़ा का उद्देश्य प्रखंड में दस्त के कारण होने वाले शिशु मृत्यु का शून्य स्तर प्राप्त करना है। डायरिया से होने वाली मृत्यु का मुख्य कारण निर्जलीकरण के साथ इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होना है। ओआरएस व जिंक के प्रयोग द्वारा डायरिया से होने वाली मृत्यु को टाला जा सकता है। वहीं इस मौके पर बीएचएम बसंत कुमार, बीसीएम कौशल कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अंसारी, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजुद थे।