Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी 23 सितंबर को बेसरबाटी पंचायत में आयोजित होगी प्रखंड स्तरीय जन संवाद बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राज्य सरकार के निदेशानुसार लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ठाकुरगंज प्रखंड में 23 सितंबर शनिवार को बेसरबाटी पंचायत में डीएम श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में जन संवाद बैठक आहूत की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम चुरलीहाट स्थित पंचायत सरकार भवन बेसरबाटी (ठाकुरगंज) में निर्धारित की गई है।

उक्त बातों की जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार ने दी। वहीं इस लोकसभा कार्यक्रम लोक संवाद कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत, डीपीआरओ, पीओ के साथ cipf-es.org बेसरबाटी पंचायत की मुखिया अनुपम ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह सिंह उर्फ मुन्ना सिंह आदि के द्वारा गुरुवार को उक्त कार्यक्रम का दौरा किया गया और कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए विभिन्न विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि लोक संवाद कार्यक्रम के जरिए जिला प्रशासन द्वारा सरकार की सारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। साथ ही साथ योजनाओं के संबंध में उनकी राय भी ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *