विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
सिलीगुड़ी तराई लायंस एवं गलगलिया के फेदरलाइट बिल्ड कॉन के द्वारा शुक्रवार दिनांक: 03.03.2023 को सुबह 11 बजे से अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल रहेंगे। इस मौके पर कोई भी स्वास्थ्य व्यक्ति स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए आ सकता है। लायंस क्लब संस्था के लोगों का कहना है कि संस्था का यह प्रयास हमेशा रहता है कि जिस किसी भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। उसे संस्था रक्त्वीरों के सहयोग से अविलंब उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास करती है। रक्तवीर अपने डोनर कार्ड के द्वारा भी जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराते हैं।
वहीं ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फेदरलाइट बिल्ड कॉन के सहयोग से लायंस क्लब शिविर लगा रही है। जिसमें सभी लोग भाग लेकर स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं। हमारा यही प्रयास रहे कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की मृत्यु रक्त की कमी के वजह से नहीं हो। शिविर के माध्यम से आमजनो को रक्तदान की महत्ता समझाने का प्रयास भी हमें करना है। उन्होंने कहा कि किसी अनजान व्यक्ति की भी मृत्यु रक्त की कमी के कारण न हो इसी उद्देश्य से हमें रक्तदान करनी चाहिए। आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट ब्लड कई लोगों को जीवनदान देता है। तो फिर हम आप पीछे क्यूं?