• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य हेतु वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, डीआरएम ने ठाकुरगंज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आगामी 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत कटिहार रेल मंडल के ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शिलान्यास करेंगे। ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में उक्त आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक आदि आमंत्रित व उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं। वहीं उक्त कार्यक्रम के निमित तैयारी का जायजा लेने के लिए मंगलवार को कटिहार के डीआरएम सुरेंद्र कुमार अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विशेष ट्रेन से ठाकुरगंज पहुंचे और ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत विस्तृत जानकारी ली और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने अधीनस्थ जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारियां दी गई है उनसे सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए जरुरी निर्देश दिए। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सारी व्यवस्था का भी जायजा लिया। वहीं एडीआरएम एनजेपी संजय चिलबारवार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 6 अगस्त को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन सहित कटिहार रेल मंडल के जलपाईगुड़ी, हल्दीबाड़ी, अलुआबाड़ी रोड, किशनगंज, दालकोला, बारसोई, कलियागंज एवं समसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य हेतु शिलान्यास होने जा रहा है। शिलान्यास के बाद अगस्त महीने से हाई रेलवे की ओर से स्टेशन का कायाकल्प कार्य शुरू किया जाएगा।

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में 20 करोड़ की लागत से यात्री सुविधाएं बहाल की जाएंगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में पहुंच पथ, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, प्लेटफॉर्म शेड, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, निःशुल्क वाई-फाई, पार्किंग एरिया, आदि सुविधाएं शामिल होंगी। वहीं इस मौके पर डीसीएम जी प्रशांत कुमार, वरीय मंडल अभियंता -3 सतीश ज्योति, एरिया मैनेजर आशिफ अली, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर प्रकाश श्रीवास्तव, चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर रोशन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय घोष, स्टेशन अधीक्षक मनीष कुमार, सीएमआई जीमुत कांति दत्ता, अजय सिंह आदि सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *