सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड में सामाजिक एवं आर्थिक विकास का दृष्टिकोण रखते हुए ग्राम पंचायत के समावेशी विकास के लिए आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार किया जाना है। प्रखंड के सभी 21 ग्राम पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने एवं ई- ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजनाओं को अपडेट कराने को लेकर पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड ठाकुरगंज में आगामी 7 नवंबर से 12 नवंबर तक पंचायतवार द्वितीय एवं तृतीय ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड के बंदरझूला, डुमरिया, भोलमारा, रसिया, खारूदह, जिरनगछ, दल्लेगांव, भोगडाबर, दुधौंटी, छैतल, चुरली, कनकपुर, भातगांव, कुकुरबाघी, पथरिया एवं सखुआडाली में 7 नवंबर को द्वितीय एवं 10 नवंबर को तृतीय ग्राम सभा, मालीनगांव, बरचौंदी, तातपौआ एवं पटेश्वरी में 8 नवंबर को द्वितीय तथा 11 नवंबर को तृतीय ग्राम और बेसरबाटी में 9 नवंबर को द्वितीय एवं 12 नवंबर को तृतीय ग्राम सभा आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है। बीडीओ ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत राज में आयोजित उक्त ग्राम सभा में योजनाओं का चयन कर सूची ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, लेखापाल, आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक, तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, ग्राम कचहरी सचिव, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कर्मी सहित अन्य पंचायत स्तरीय कर्मियों को पत्र निर्गत कर उक्त ग्राम सभा में उपस्थित रहने के आदेश निर्गत की गई हैं।