सारस न्यूज, किशनगंज।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नपं ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने संपूर्ण नगर क्षेत्र में बाइक रैली निकाली। बाईक रैली मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी के आवासीय क्षेत्र वार्ड नं पांच आश्रमपाड़ा से निकलते हुए वार्ड नंबर छः के नितालबस्ती, भातढाला चौक, ब्लॉक रोड, जिलेबियामोड़, पावर हाउस, चेंगमारी, आदिवासीटोला निचानबस्ती, रजिस्ट्री ऑफिस रोड, फौदार बस्ती, मुख्य मार्ग, थाना चौक, ढिबड़ीपाड़ा, नेहरू रोड, मस्तान चौक, गोथरा, बाघमारा, मल्लाहपट्टी, प्याजपट्टी आदि मोहल्ला सहित नगर के सभी वार्डों में यह रैली निकलते हुए डीडीसी मार्केट स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई। इस दौरान युवाओं ने भारत माता की जय, अमर शहीदों अमर रहें, वंदे मातरम विजयी विश्व तिंरगा प्यारा-झंडा ऊंचा रहे हमारा आदि गगनचुंबी नारे लगाए। इस दौरान नपं ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन युवा पीढ़ी, विशेषकर छात्रों को हमारे स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को समझने और 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्र होने में मदद करने वाले टूटे हुए धागों को फिर से जोड़ने में मदद करेगा। देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत इस महोत्सव के आयोजन से देशभक्ति की भावना युवाओं में के अंदर संचार होगा। उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर युवाओं के हाथों में लहराता तिरंगा से देशभक्ति के लिए प्रेरित कर रहा है।
वहीं इस बाईक रैली में अनिल साह, अमित सिन्हा, गौरी शंकर चौधरी, परमजीत मंडल, संजय कुमार सिन्हा, संजीत राय, राहुल पासवान, अतुल सिंह, सुबोध गणेश, संजय चौधरी, पप्पू साह, हीरा सिंह, सूरज गुप्ता, राजू चौधरी, रमन चौधरी आदि सहित बड़ी संख्या में युवाओं की टोली शामिल थी।