• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आधार कार्ड बनाने में कराना है MLA का साइन तो निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दें:-

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज के विधायक जी से आधार कार्ड बनाने में करवाना है साइन तो निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दें, ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तमाम विधानसभा वासियों से खास अपील और सहयोग की उम्मीद करते हैं हुए अपने क्षेत्र वासियों से अपील किए हैं कि आप सभी जानते है आधार कार्ड सुधार या नया बनवाना हो जिसके लिए हमारे द्वारा अभी-प्रमाणित के लिए लोग आते है हमारे द्वारा फॉर्म को अभि-प्रमाणित के लिए जरा सा भी संकोच नहीं करते हैं, लेकिन कुछ दिनों से इसमे लगातार कई शिकायतें मिल रही है। कई गाँव से कुछ बिचौलिए लोग फॉर्म को अभी-प्रमाणित करने के लिए 100-150 रुपये मेरे नाम पर उगाही करते है। एक साथ 10-15 फॉर्म लेकर मेरे पास आते है। कई बार ऐसे भी मामले सामने आए है कि नेपाली, बंगाली तथा बांग्लादेशी तथा अन्य जिलों नागरिको का आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ लोग अपने फायदे के लिए लेकर आए है। इसी तरह के कई मामले देखने को मिला है‌। इन सभी चीजो को देखते हुए हमारे द्वारा कुछ आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है।

कुछ निम्न मुख्य बातों को अवश्य ध्यान दे:-

  • अपना सुधार फॉर्म लेकर स्वयं लेकर आए अगर महिला है तो अपना गार्जियन को भेज दे।
  • आधार कार्ड सुधार फॉर्म के दोनों पेज को पुरा भरे। फॉर्म में पासपोर्ट साइज का फोटो चिपका के लाए।
  • यदि किसी महिला को अपना आधार कार्ड सुधार करने हेतू उसमे पति का नाम या नया पता में बदलाव करना है तो फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड, पति का आधार कार्ड, निकाह नामा का ज़ेरॉक्स कॉपी जरूर लाए।
  • आधार कार्ड सुधार फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड का जेरॉक्स कॉपी जरूर लगाए।
  • यदि नया आधार कार्ड बनवाना हो, तो पूर्व से बने कोई भी सरकारी आईडी कार्ड का फोटो कॉपी जरूर लगाए जैसा कि, राशन कार्ड, जन्म-प्रमाण पत्र, शैक्षणिक सर्टिफिकेट, इत्यादि।
  • यदि किसी व्यक्ति को नया आधार कार्ड बनवाना हो और उसका पहले से कोई भी आईडी प्रूफ नही है, तो ऐसे व्यक्ति को उनके गार्जियन द्वारा कोर्ट शपथ पत्र को एफिडेविट करके दे फॉर्म भरने के साथ अपना आधार कार्ड तथा प्रमाण अवश्य लेकर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *