सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला इकाई किशनगंज द्वारा नगर स्थित भातढाला में जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती के आवास पर आध्यात्मिक भक्ति से ओतप्रोत प्रभात संगीत व तीन घंटे का अष्टाक्षरी मंत्र बाबा नाम केवलम का अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड संकीर्तन के समाप्ति के उपरांत सभी आनंदमार्गियों तथा जरूरतमंदों को नारायण सेवा के तहत भोजन कराया गया।
इस मौके पर आनंदमार्ग प्रचारक संघ के जिला भुक्ति सुमन भारती ने कहा कि साधना करने से मन में सकारात्मक सोच का जन्म होता है और जीवन में हताशा और निराशा से बच कर अपने जीवन को आनंदमय बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मानव को डरने की कोई जरूरत नहीं है, परम पुरुष हमारे साथ हैं। परम पुरुष के बाहर में और कोई दूसरी सत्ता नहीं है, क्योंकि सबकुछ उनकी मानस कल्पना है।
वहीं इस अवसर पर आचार्य लीलाधीशानंद अवधूत ने कहा कि कीर्तन का मतलब जोर-जोर से किसी का गुणगान करना है। श्रीश्री आनंदमूर्ति जी ने भी व्यक्तिगत साधना के अलावा सामूहिक साधना के लिए बाबा नाम केवलम का नाम संकीर्तन का अष्टक्षरी मंत्र दिया है। बाबा का अर्थ है सबसे प्रिय और पूरे मंत्र का अर्थ है अपने सबसे प्रिय इष्ट का नाम। इस कीर्तन से व्यक्तिगत बाधाओं और सामूहिक विपत्तियों से छुटकारा मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि अष्टक्षरी सिद्ध मंत्र बाबा नाम केवलम के जाप से पॉजिटिव माइक्रो भाईटा उत्पन्न होती है जिससे सभी तरह की नकारात्मक शक्ति समाप्त होती है। उन्होंने सभी लोगों को अष्टाक्षरी सिद्धि मंत्र बाबा नाम केवलम का जाप समय निकालकर करने की सलाह देते हुए कहा कि कीर्तन के लिए समय, स्थान या व्यक्ति का प्रतिबंध नहीं है, कोई कभी भी कीर्तन कर सकता है।
इस अवसर पर कृष्ण प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, अमोद साह, प्रकाश मंडल, चयन कुमार, कुंदन गुप्ता, आशीष कुमार, चंद्रमाया देवी, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से आनन्दमार्गियों ने भाग लिया।