• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज द्वारा ठाकुरगंज में मनाया गया बाबा नाम केवलम कीर्तन दिवस।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को ठाकुरगंज नगर स्थित भातढाला में आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला इकाई किशनगंज द्वारा बाबा नाम केवलम कीर्तन दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर 6 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संकीर्तन कार्यक्रम के उपरांत आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती ने कहा कि आनंद मार्ग प्रचारक संघ के प्रवर्तक भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने 8 अक्टूबर 1970 को झारखंड के अमझरिया (लातेहार) में अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम का अवदान मानवता के कल्याण हेतु सिद्ध कर प्रदान किया था। इस अवसर पर पिछले 53 वर्षों से आनंदमार्गियों द्वारा प्रत्येक वर्ष बाबा नाम केवलम कीर्तन का आयोजन होता रहा है। उन्होंने कहा कि अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन करने से मन निर्मल होता है और साधना में उन्नति होती है। उन्होंने कहा कि विकट स्थिति से निजात पाने में सामूहिक कीर्तन बहुत ही कारगर सिद्ध होता है। आचार्य लीलाधिशानंद अवधूत ने बताया कि बाबा नाम केवलम कीर्तन के प्रभाव से शांति का माहौल कायम हुआ है। बाबा शब्द का अर्थ है सबसे अधिक प्रिय। कीर्तन करने से यह साधना में सहायक, अनंददायक, बाधा को दुर करने वाला, मोक्ष प्रदान करने वाला, भूत प्रेत को नाश करने वाला होता है। कीर्तन हमलोगों को परमात्मा की ओर ले जाने में मदद करता है।

इस अवसर पर रंजीत सरकार, त्रिलोकी साह, कुंदन गुप्ता, प्रकाश मंडल, अमोद साह, कृष्ण कुमार सिंह, चयन कुमार, शेखर कुमार, मधुमय भारती, आशीष कुमार, सरस्वती देवी, मंगला देवी, तारा देवी, चंद्रमाया देवी, सीता देवी, कमला दास, भूमिका सिंह सहित बड़ी संख्या में आनंदमार्गी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *