आज़ादी का अमृत महोत्सव को लेकर रविवार को नगर पंचायत पौआखाली में युवा संगठन पौआखाली द्वारा तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। युवा संगठन पौआखाली द्वारा बाइक रैली को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां पूरे उत्साह व उमंग से की जा रही थी।
रैली के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो रहा था। इसके साथ ही देशभक्ति के गीतों पर सभी युवा उत्साहित होकर भारत माता की जय,हिंदुस्तान जिन्दाबाद,वन्दे मातरम सरीखे नारे लगा रहे थे।
वहीं रैली में युवा आजादी के जश्न में डूबते हुए नजर आए। रैली में दर्जनों बाइक की लंबी कतारें लगी थी। रैली पौआखाली नगर पंचायत के लक्ष्मी चौक से शुरू होकर चुड़ीपट्टी,फुलबाड़ी,पवना ,नयागंज होते हुए खानाबाड़ी,दस्तूर तक गई,पुनः उसी रास्ते से पौआखाली एलआरपी चौक एवम आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर पुनः गन्तव्य स्थल तक पहुँचकर समाप्त हुई। रैली को लेकर पौआखाली थाना अध्यक्ष आरिज एहकाम पुलिस बल के साथ मौके पर सक्रिय रहे। जबकि आयोजन को सफल बनाने में कुणाल कुमार सिंहा, अंकित सिंह, राजा साह, सचिन साह, पुष्कर साह,कामरान आलम आदि लगे हुए थे,वहीं इस रैली में पौआखाली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन ऊर्फ लल्लू ,पूर्व पंसस प्रदीप कुमार सिन्हा,अबू नसर, नूर आलम, फिरोज आलम,आजाद कासमी सहित अन्य गणमान्य लोग तिरंगा बाइक रैली में शामिल होकर युवाओं का जोश बढ़ा रहे थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
आज़ादी का अमृत महोत्सव को लेकर रविवार को नगर पंचायत पौआखाली में युवा संगठन पौआखाली द्वारा तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। युवा संगठन पौआखाली द्वारा बाइक रैली को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां पूरे उत्साह व उमंग से की जा रही थी।
रैली के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो रहा था। इसके साथ ही देशभक्ति के गीतों पर सभी युवा उत्साहित होकर भारत माता की जय,हिंदुस्तान जिन्दाबाद,वन्दे मातरम सरीखे नारे लगा रहे थे।
वहीं रैली में युवा आजादी के जश्न में डूबते हुए नजर आए। रैली में दर्जनों बाइक की लंबी कतारें लगी थी। रैली पौआखाली नगर पंचायत के लक्ष्मी चौक से शुरू होकर चुड़ीपट्टी,फुलबाड़ी,पवना ,नयागंज होते हुए खानाबाड़ी,दस्तूर तक गई,पुनः उसी रास्ते से पौआखाली एलआरपी चौक एवम आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर पुनः गन्तव्य स्थल तक पहुँचकर समाप्त हुई। रैली को लेकर पौआखाली थाना अध्यक्ष आरिज एहकाम पुलिस बल के साथ मौके पर सक्रिय रहे। जबकि आयोजन को सफल बनाने में कुणाल कुमार सिंहा, अंकित सिंह, राजा साह, सचिन साह, पुष्कर साह,कामरान आलम आदि लगे हुए थे,वहीं इस रैली में पौआखाली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन ऊर्फ लल्लू ,पूर्व पंसस प्रदीप कुमार सिन्हा,अबू नसर, नूर आलम, फिरोज आलम,आजाद कासमी सहित अन्य गणमान्य लोग तिरंगा बाइक रैली में शामिल होकर युवाओं का जोश बढ़ा रहे थे।
Leave a Reply