Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इंडो नेपाल सीमा के खटखटी गांव के पास एसएसबी ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की एफ समवाय कुर्लिकोट के जवानों द्वारा एक बांग्लादेशी व्यक्ति को कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के खटखटी गांव के नजदीक गिरफ्तार किया है। कमान्डेंट 19वीं वाहिनी के निर्देशन पर विशेष गश्त के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 107 से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) समय गश्ती दल के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति (बांग्लादेशी) से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम सिराजुल हक ( उम्र 53 वर्ष ), पिता – फरमान अली, ग्राम- चानमाओरी हाट पूर्वपारा, पो० खोलाबारी-2030 पु०स० दीवानगंज, जिला जमालपुर (बांग्लादेश) का रहने वाला है और वह भारत-बाग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा को चांगराबांधा से एक महिना पहले नदी के रास्ते भारत मे प्रवेश किया। इसके बाद इसने सड़क के रास्ते चांगराबांधा से जलपाईगुडी आया और वहां पर उसने 17 अप्रैल तक मजदूरी का काम किया। इसके पश्चात् उसने बताया कि जलपाईगुड़ी से गिरफ्तार हुए जगह (कुर्लिकोट) तक वह काम की खोज मे आया है।

तलाशी के दौरान एसएसबी ने संदिग्ध व्यक्ति के पास भारतीय मुद्रा 1096 रूपये, बांग्लादेशी मुद्रा 255 रूपये, बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र, हसिया 02 आदि सहित अन्य सामान पाया गया। वहीं एसएसबी ने आवश्यक कागजी कार्यवाही केबाद अग्रिम कार्रवाई हेतु संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस स्टेशन कुर्लिकोट को सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *