राजीव कुमार, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
इस्लामपुर के मुतहिर आज़म ने पहले ही प्रयास में आईआईटी जेईई में 1157 वाँ रैंक प्राप्त कर पुरे सीमांचल का नाम रोशन किया है। मुतहिर फ़ारूक़ आज़म और मुमताज़ कौसरी के पुत्र हैं। मुतहिर, ठाकुरगंज स्थित नियाज़ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अल्हाज नियाज़ उद्दीन के नाती हैं।
मुतहिर के मामा, नियाज़ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ आमिर ने सारस न्यूज़ को बताया कि मुतहिर ने इस से पहले WBJEE में 20 वाँ रैंक हासिल किया है। मुतहिर के इस सफलता के लिए परिवार के साथ साथ सभी रिश्तेदारों एवं लोगों में ख़ुशी व्याप्त है।
मुताहिर ने स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, दालकोला से प्राप्त की है। उसके बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी दक्षणा फाउंडेशन से की। मुत्तहिर किसी सर्किटल ब्रांच में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं (जैसे की इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, या कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि)।

मुतहिर भविष्य में सिविल सर्विस में भी जाने की इच्छा रखते हैं लेकिन अभी उस बारे में ज्यादा बात करना नहीं चाहते, चुकी अभी उसमे काफी वक्त है।
मुतहिर की सफलता से खुश होकर इश्लामपुर के सब डिविज़नल ऑफिसर ने एक प्रशश्ति पत्र भेंट किया है।

सफलता के लिए मुतहिर का मंत्र है – जो भी पढ़े, उसमे इंटरेस्ट लेकर पढ़े, या यूँ कहें की जिस विषय में रूचि हो वो विषय चुनें। किसी और के कहने के कारण पढाई न करें। खुद की इच्छा से पढ़े। यदि ऐसा हुआ तो सफल होने से कोई नहीं रोक पायेगा।