सारस न्युज, किशनगंज।
शुक्रवार को पोठिया थाना क्षेत्र में इस्लामपुर-पोठिया पीडब्ल्यूडी सड़क स्थित पोठिया पतीलाभाषा के निकट दो मोटरसाइकिल की आपस के टक्कर से इसी थाना क्षेत्र के सारोगारा पंचायत के बाखोनाला गांव निवासी मो.फिरोज (उम्र18 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि बाइक पर सवार उनका दूसरा साथी मो. मुबारक को चोट नहीं लगी। घायल युवक को इलाज हेतु पोठिया पीएचसी ले जाया गया। घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पोठिया से किशनगंज तथा किशनगंज से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है। यह सड़क हादसा शुक्रवार को उस समय हुई जब सारोगारा पंचायत निवासी मो. फिरोज मोटरसाइकिल में पेट्रोल लेकर पोठिया पेट्रोल पंप से ठाकुरगंज की ओर सारोगारा आ रहे थे।
इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक एक टेम्पु को ओवर टेक के दौरान फिरोज के मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी घायल युवक के साथी मो. मुबारक ने देते हुए बताया कि मै भी मेरे साथी मो. फिरोज के बाइक के पीछे बैठा हुआ था। इस प्रकार हम दोनों सड़क के नीचे गिर गए। मो. फिरोज बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी स्थिति काफी चिंताजनक है। और उसका इलाज चल रहा है।