सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) भवन के सभागार में ई- शिक्षा कोष एप के बारे में शिक्षक प्रोफाइल अपलोड करने से संबंधित जानकारी देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बीईओ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण की विधिवत शुरुआत बीआरसी में कार्यरत लेखापाल सुमित कुमार ने की।
लेखापाल सुमित कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में एवं शिक्षकों का प्रोफाइल अपलोड होगा। इनकी उपस्थिति ई शिक्षा कोष ऐप के माध्यम से बननी है। इसके अलावा शिक्षकों की छुट्टी की स्वीकृति, विद्यालय के निरीक्षण के रिपोर्ट, एमडीएम का संचालन आदि भी ई शिक्षा एप में अपलोड किए जाएंगे। वहीं किसी भी शिक्षक को नए ऐप के माध्यम से अपने हाजिरी बनाने में समस्या उत्पन्न न हो, उसी को लेकर इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान स्लाइड के माध्यम से सभी संकुल संचालकों को ई – शिक्षा कोष ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पहुंचने एवं विद्यालय छोड़ने के समय सभी शिक्षकों को ई शिक्षा कोष ऐप के माध्यम से हाजिरी बनाना है। इस प्रशिक्षण सत्र में संकुल संचालक सह प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, करुण कुमार, अब्दुल हमीद, उमेंद्र आजाद, निरोध कुमार सिन्हा, कामाख्या प्रसाद सिंह, विनोद कुमार, जितेंद्र गणेश, भीम रजक, अरविंद गुप्ता, सूर्यनारायण यादव सहित ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सभी 22 संकुल संचालकों ने भाग लिया।