सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय राजागावं मे पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। जहाँ विद्यालय के प्रधानाध्यापिका खउरशीडा बेगम ने स्काउट एवं गाइड के झंडे को फहराकर शिविर का शुभारंभ किया साथ ही साथ विद्यालय के बच्चों को अधिक से अधिक संख्या मे इस प्रशिक्षण मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
वहीँ मौके पर मौजूद प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह एवं देवाशीष चटर्जी ने बताया की इन पांच दिनों के प्रशिक्षण मे बच्चों को प्रवेश एवं प्रथम सोपान के कोर्स की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जायगी साथ ही साथ उनमे अनुशाशन एवं देश प्रेम की भावना को उतपन्न करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक ओमनारायण सिंह, जमीर अख्तर, दिलशाद आलम सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।