वैष्णोदेवी बिल्डकॉन प्राईवेट लिमिटेड के ऑनर व उद्योगपति जगदीश धानुका द्वारा नगर पंचायत ठाकुरगंज क्षेत्र के महत्त्वपूर्ण पांच स्थानों पर शुद्ध पेयजल संयंत्र आरओ सिस्टम का अधिष्ठापन किया गया। शहर के लोगों को शुद्ध आरओ के पानी की सुविधा देने के लिए स्थानीय नगरवासियों ने उद्योगपति जगदीश धानुका को साधुवाद दिया है। इस संबंध में वैष्णोदेवी बिल्डकॉन प्राईवेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक सोमनाथ गांगुली ने बताया कि उद्योगपति जगदीश धानुका की ओर से नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज, प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज, आदर्श थाना ठाकुरगंज, श्रीराम जानकी मंदिर भातढाला एवं जामा मस्जिद ठाकुरगंज में आरओ शुद्ध पेयजल की मशीन अधिष्ठापित की गई हैं।
आरओ मशीन के लगने से ब्लॉक, हॉस्पिटल, थाना, मंदिर व मस्जिद आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों पर ऐसी आधुनिक मशीन लगाई गई है, जो खारे पानी में मौजूद विभिन्न प्रकार के लवण (नमक) और अन्य हानिकारक जीवाणुओं को अलग करके स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाती है। लोगों को इन आरओ मशीन से पूर्ण रूप से शुद्ध स्वच्छ पेयजल मिलेगी। इन स्थानों से प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग शुद्ध आरओ का पानी का लाभ उठा रहे हैं। इस संबंध में निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि यह उद्योगपति सह सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश धानुका की ओर से एक अच्छी पहल है और यह एक सामाजिक व सराहनीय कार्य हैं। शहर के इन मुख्य स्थानों पर पीने योग्य शुद्ध जल के लिए आरओ मशीन लग जाने से शहरवासियों एवं बाहर से आने वाले लोगों को इस का भरपुर लाभ मिलेगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि पानी में कई प्रकार के जीवाणु-कीटाणु भी पाए जाते हैं। इनकी उपस्थिति इतनी व्यापक होती है कि एक बूंद पानी में ही यह असंख्य मात्रा में मौजूद रहते हैं। इन्हें सामान्यतः आंखों से नहीं देखा जा सकता है। इनकी जरा सी उपस्थिति भी हानिकारक साबित हो सकती है। एक सर्वे के मुताबिक लगभग दस में से सात बीमारियाँ अशद्व पानी पीने से होती हैं। पानी में मुख्य रूप से काॅलीफोर्म, स्यूडोमोनास, ईकाॅली, फिकल काॅलीफोर्म आदि जीवाणुओं की मौजूदगी होती है जिनसे हमें पीलिया, उल्टी, दस्त, तेज बुखार, हैजा व अन्य बीमारियाँ हो सकती है। इसलिए शुद्ध पानी पीने से ही अधिकतर बीमारियों से निजात मिलती है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
वैष्णोदेवी बिल्डकॉन प्राईवेट लिमिटेड के ऑनर व उद्योगपति जगदीश धानुका द्वारा नगर पंचायत ठाकुरगंज क्षेत्र के महत्त्वपूर्ण पांच स्थानों पर शुद्ध पेयजल संयंत्र आरओ सिस्टम का अधिष्ठापन किया गया। शहर के लोगों को शुद्ध आरओ के पानी की सुविधा देने के लिए स्थानीय नगरवासियों ने उद्योगपति जगदीश धानुका को साधुवाद दिया है। इस संबंध में वैष्णोदेवी बिल्डकॉन प्राईवेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक सोमनाथ गांगुली ने बताया कि उद्योगपति जगदीश धानुका की ओर से नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज, प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज, आदर्श थाना ठाकुरगंज, श्रीराम जानकी मंदिर भातढाला एवं जामा मस्जिद ठाकुरगंज में आरओ शुद्ध पेयजल की मशीन अधिष्ठापित की गई हैं।
आरओ मशीन के लगने से ब्लॉक, हॉस्पिटल, थाना, मंदिर व मस्जिद आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों पर ऐसी आधुनिक मशीन लगाई गई है, जो खारे पानी में मौजूद विभिन्न प्रकार के लवण (नमक) और अन्य हानिकारक जीवाणुओं को अलग करके स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाती है। लोगों को इन आरओ मशीन से पूर्ण रूप से शुद्ध स्वच्छ पेयजल मिलेगी। इन स्थानों से प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग शुद्ध आरओ का पानी का लाभ उठा रहे हैं। इस संबंध में निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि यह उद्योगपति सह सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश धानुका की ओर से एक अच्छी पहल है और यह एक सामाजिक व सराहनीय कार्य हैं। शहर के इन मुख्य स्थानों पर पीने योग्य शुद्ध जल के लिए आरओ मशीन लग जाने से शहरवासियों एवं बाहर से आने वाले लोगों को इस का भरपुर लाभ मिलेगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि पानी में कई प्रकार के जीवाणु-कीटाणु भी पाए जाते हैं। इनकी उपस्थिति इतनी व्यापक होती है कि एक बूंद पानी में ही यह असंख्य मात्रा में मौजूद रहते हैं। इन्हें सामान्यतः आंखों से नहीं देखा जा सकता है। इनकी जरा सी उपस्थिति भी हानिकारक साबित हो सकती है। एक सर्वे के मुताबिक लगभग दस में से सात बीमारियाँ अशद्व पानी पीने से होती हैं। पानी में मुख्य रूप से काॅलीफोर्म, स्यूडोमोनास, ईकाॅली, फिकल काॅलीफोर्म आदि जीवाणुओं की मौजूदगी होती है जिनसे हमें पीलिया, उल्टी, दस्त, तेज बुखार, हैजा व अन्य बीमारियाँ हो सकती है। इसलिए शुद्ध पानी पीने से ही अधिकतर बीमारियों से निजात मिलती है।
Leave a Reply