सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर पंचायत ठाकुरगंज में अवस्थित गांधी मैदान में आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को आयोजित एक शाम शहीदों के नाम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। सांस्कृतिक आयोजन समिति के व्यवस्था प्रमुख सह विधायक प्रतिनिधि मो सालिम अहमद, ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, मीर महफूज आलम, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंहा आदि सहित समिति के सदस्यों ने तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयारी के कार्यों में लगे डेकोरेटर के कारीगरों को कई निर्देश दिया।
व्यवस्था प्रमुख सह विधायक प्रतिनिधि मो सालिम अहमद ने बताया कि राजद विधायक सऊद आलम के सहयोग से एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम की जोरदार तैयारी की जा रही है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनू एवं विधायक सऊद आलम, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल आदि अन्य अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अमर शहीदों के याद में इस कार्यक्रम में ठाकुरगंज नगर एवं प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से कुल 10 सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चे भाग लेंगे। देश भक्ति पर आधारित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की व्यापक तैयारी चल रही है।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने बताया कि देश को आज़ाद करवाने और देश की सुरक्षा में कुर्बान होने वाले अमर शहीदों के जीवन को दर्शाते हुए एक शाम-शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन ठाकुरगंज के गांधी मैदान में वर्षों से चला आ रहा है। इस कार्यक्रम को ले नगरवासी हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व का इंतजार रकरते हैं और लोग काफी उत्साहित हैं।
इस मौके पर मंच संचालक मो जहांगीर आलम, मो गुलाब, मो साहिद, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो इकरामुल हक, एहरार अहमद, एहतेशाम, मो अनीस, मो सोनू उर्फ सैयद, अहमद रेजा, अतुल सिंह, मो जकी अनवर सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।