सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत वार्ड नंबर 1 आंगनवाडी केंद्र गांधीनगर में सबके लिए आवास योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में वार्ड नंबर 1 से संबंधित 18 लाभुकों से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत सबके लिए आवास योजना (हाऊस फॉर ऑल) के तहत चयनित लाभुकों से जरूरी कागजातें ली गई।
इस संबंध में सिटी लेवल टेक्निकल सेल (एचएफए) के मो. जफर आलम ने बताया कि नगर पंचायत ठाकुरगंज के सभी 12 वार्डों को वित्तीय वर्ष 2022- 23 के अंतर्गत कुल 202 लोगों को सबके लिए आवास योजना (एचएफए) आवास मुहैया कराए जाने का विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नपं ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान के निर्देशानुसार नगर के सभी 12 वार्डों में तिथि एवं वार्डवार विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड नं एक में विशेष शिविर आयोजित किए गए जिसमें 18 लाभुकों का चयन कर आवास आवंटित कराए जाने को ले जरूरी कागजातें ली गई हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के मार्गदर्शिका के अनुसार लाभुकों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि संबंधी ब्यौरा (जिसमें लाभुक के स्वामित्व का विवरण हो), आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय 3.00 लाख से कम), राष्ट्रीय जनगणना (एसईसीसी)) 2011 में लाभुक का नाम की सूची की छायाप्रति आदि कागजातें लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में गुरूवार 1 सितंबर को वार्ड नंबर 2 के काली मंदिर के पास, वार्ड नंबर 3 में 2 सितंबर को चेंगमारी स्कूल के पास, वार्ड नंबर 4 में 3 सितंबर को रजिस्ट्री ऑफिस के पास, वार्ड नंबर 5 में 5 सितंबर को आश्रमपाड़ा, वार्ड नंबर 6 में 6 सितंबर को दुर्गा मंदिर के पास, वार्ड नंबर 7 में 7 सितंबर को बाघमारा मदरसा के पास, वार्ड नंबर 8 में 8 सितंबर को कृष्णा मंदिर के सामने, वार्ड नंबर 9 में 9 सितंबर को मिलन संघ के पास, वार्ड नंबर 10 में 10 सितंबर को दुर्गा मंदिर पूजा समिति के सामने, वार्ड नंबर 11 में 12 सितंबर को आंगनवाड़ी केंद्र के सामने तथा वार्ड नंबर 12 में 13 सितंबर को हनुमान मंदिर के पास शिविर आयोजित कर संबंधित चयनित लाभुकों से उक्त कागजातें ली जाएगी।
वहीं इस शिविर में नगर पंचायत अमीन मो जमील अख्तर, कर संग्राहक संजय कुमार पंडित, सीआरपी कविता साह सहित वार्ड के चयनित लाभुक व वार्डवासी मौजूद रहे।