सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को अपर समाहर्त्ता (एडीएम) किशनगंज अनुज कुमार ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंचल कार्यालय ठाकुरगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम अनुज कुमार ने अंचल कार्यालय से संबंधित कई कार्यों की बारीकी से जांच की। जांच के क्रम में एडीएम ने लंबित नामांतरण वाद, भूमि स्वामित्व प्रमाण, सड़क व रेलमार्ग हेतु लंबित भू अर्जन कार्य, दाखिल खारिज, मोटेशन जमाबंदी, परिमार्जन, लगान वसूली, जमाबंदियों को सुधार, आरओआर अपडेशन सहित सभी दस्तावेज सहित अंचल कार्यालय के विभिन्न पंजियों की जांच की। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने बताया कि निर्धारित समयावधि में म्यूटेशन का डिस्पोजल नहीं हो रहा है। इसमें सुधार करने को लेकर अंचल कर्मियों को निर्देश दिया गया। बिहार सरकार की आम, खास जमीन का सत्यापन कर पंजी में इसे अलग-अलग संधारण करने तथा गैर कृषि योग्य भूमि में ईट भट्ठा सहित अन्य कमर्शियल संस्थाओं पर समपरिवर्तन शुल्क लगाने के निर्देश भी दिए। पंजियों के अवलोकन के दौरान उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत जिला परिषद की जमीन चिन्हित कर इसकी पूर्ण जानकारी जिला परिषद कार्यालय को सुपुर्द देने की बात एडीएम अनुज कुमार से की ताकि जिला परिषद मद से वैसे भू खंडों में नई कार्य योजना कराई जा सके।
निरीक्षण के क्रम में सीओ ओमप्रकाश भगत, बीडीओ सुमित कुमार, राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार सिंह, मंजर आलम, विजय कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार सरस, आईटी मैनेजर मनीष पोद्दार, डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश कुमार यादव सहित सभी राजस्व कर्मी मौजूद थे।