Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एनएच 327 ई फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कंपनी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर की मौत पर मचा हंगामा, कैंप में प्रदर्शनकारियों ने किया तोड़फोड़ व आगजनी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

अररिया – गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कंपनी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट में कार्यरत एक मजदूर की मौत शनिवार के देर शाम हो गई। घटना कुर्लिकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत मालबस्ती गांव के समीप का है। मृत मजदूर मनोज किस्कू सखुआडाली के बीरपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। मजदूर की मृत्यु के बाद ठाकुरगंज में स्थित जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट कैंप में उग्र प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ किया। कैंप के प्रवेश द्वार एवं कैंप में खड़े गाड़ियों को आग के हवाले कर विरोध प्रदर्शन जारी है।

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई जिलेबियामोर चौक के पास भी टायर जलाकर एनएच को जाम कर दिया है। सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदुर 25 वर्षीय मनोज किस्कू की संदेहास्पद मौत पर परिजनों समेत प्रदर्शनकारी उचित मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। मौके पर बीडीओ, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष, पाठामारी थानाध्यक्ष, जियापोखर थानाध्यक्ष, गलगलिया थानाध्यक्ष आदि सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप किए हुए।

पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल भी मौके पर मौजूद थे। उग्र प्रदर्शनकारियों ने कैंप में घुसकर वाहनों सहित कार्यालय की तोड़फोड़ कर आग लगाया। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *