सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ठाकुरगंज में लघु, सुक्ष्म एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को ले एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। युवक एवं युवतियों में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित करने एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित उक्त एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के मौके पर एमएसएमई (एडिट) के प्रोजेक्ट मैनेजर विपुल कुमार सिंह ने कहा कि आज उद्यमिता का युग है। हमारे देश में संसाधनों और कच्चे माल की कोई कमी नहीं है। मात्र हम लोगों को उसको उत्पादों में बदलने की आवश्यकता है। इसके लिये हमारे युवाओं में हुनर स्कील की आवश्यकता है। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों में मनोबल बढ़ाने और उनको नये उद्योग स्थापित करने की जानकारी देते हुए उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। युवाओं को उत्पाद का चयन कर उनको विनिर्माण करने हेतु सरकार की ओर से काफी योजनायें चलाई जा रही है और हमारा एमएसएमई मंत्रालय उत्पादन से लेकर निर्यात तक भावी उद्यमीयों की मदद कर रहा है। आईटीआई के अनुदेशक वरुण कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कार्यक्रम पहली बार हमारे संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। निःसदेह छात्र एवं छात्राऐं इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर अपने स्वरोजगार स्थापित करेंगे। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक विकास के लिए नई केंद्रीय क्षेत्र योजना 2021, एमएसएमई, पीएमईजीपी और सरकार की अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने औद्योगीकरण और इसके महत्व के बारे में बात की और प्रतिभागियों को उद्योग और वाणिज्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और हाल ही में शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रचलित नशीली दवाओं की लत के बारे में भी जागरूक किया और उनसे ऐसी गतिविधियों से दूर रहने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने करियर काउंसलिंग को लेकर एक विशेष सत्र भी आयोजित किया। प्रतिभागियों के बीच जिला उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने एवं आवेदन करते समय उद्यमियों को आने वाली कठिनाइयों के बारे में गहन चर्चा हुई। कौशल विकास पर व्याख्यान के दौरान प्रशिक्षुओं को आईटीआई में शुरू किए जाने वाले नए कौशल विकास पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर आईटीआई के अनुदेशक विजय कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार, मुन्ना कुमार, नितेश कुमार, रमेश साह, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, इंजमामुल हक व अन्य कर्मी सहित संस्थान के प्रशिक्षणार्थी मौजुद रहे।
