ठाकुरगंज प्रखंड के वाहिनी सीमा चौकी गणेशटोला के जवानों द्वारा गश्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 115 से 1 किलोमीटर दूर भारत की और ग्राम दल्लेगांव के पास 5 मवेशियों को जब्त किया गया। जबकि तस्कर सीमापार भागने में कामयाब रहा। सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत सभी मवेशियों को थाना पाठामारी के हवाले कर दिया गया है।
सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के वाहिनी सीमा चौकी गणेशटोला के जवानों द्वारा गश्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 115 से 1 किलोमीटर दूर भारत की और ग्राम दल्लेगांव के पास 5 मवेशियों को जब्त किया गया। जबकि तस्कर सीमापार भागने में कामयाब रहा। सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत सभी मवेशियों को थाना पाठामारी के हवाले कर दिया गया है।
Leave a Reply