Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 20 युवतियों का तीन सप्ताह का कौशल विकास हेतु सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के 20 युवतियों हेतु तीन सप्ताह का कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलवारबंधा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के कार्यवाहक कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी तथा आर. एस. मैनेजमेंट सिलीगुड़ी संस्था से आए हुए प्रोजेक्ट मैनेजर अनुभव चौधरी और प्रशिक्षिका काना कुंडू के द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम कार्यवाहक कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी द्वारा सभी का हार्दिक अभिनन्दन एवं सभी सीमावर्ती प्रशिक्षुओं से परिचय प्राप्त किया गया। इस मौके पर कार्यवाहक कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी बताया कि वह मन लगाकर इस प्रशिक्षण को करें ताकि भविष्य में आने वाले अवसर पर इसका भरपूर फायदा मिल सके और आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने बल के बारे में बताते हुए कहा कि सीमा की सुरक्षा में हमारे जवान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका तो निभा ही रहे हैं इन सभी कार्यों के अलावा वाहिनी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है- जैसे मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा, कंप्यूटर ट्रेनिंग, किसानों के लिए कृषि उपकरण का वितरण, स्कूली बच्चों के लिए बेंच- डेस्क आदि कई कार्यक्रम संचालित किये जाते रहते हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया कि वह इन अनुभवी और गुणी शिक्षकों के प्रशिक्षण को ईमानदारी पूर्वक पूर्ण करें। शिक्षा का हमारे जिन्दगी में बहुत अहमियत है। हम आशा करते हैं कि आप इस कौशल प्रशिक्षण के द्वारा आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनेंगे और अपने एवं अपने परिवार का बखूबी ख्याल रखने मे सक्षम होंगे और अंत में उनके द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को ढेर सारी शुभकामनायें दिया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया गुलशन आरा, तनवीर आलम, नौराज नाजमीन, प्राचार्य मिडिल स्कूल तलवारबंदा अन्य शिक्षकगण, एसएसबी के निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय व निरीक्षक मृत्युंजय कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा एवं अन्य बलकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *