सारस न्यूज, किशनगंज।
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज द्वारा छठ पूजा के अवसर पर प्रखंड के खरना गांव के समीप स्थित महानंदा छठ घाट पर सुरक्षा प्रदान की गई, जिसमे चिकित्सा कैम्प और राहत और बचाव दल सहित बल के कार्मिकों द्वारा सुरक्षा हेतू तैनाती की गई थी। छठ घाट पर किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सशस्त्र सीमा बल द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था, राहत और बचाव दल अपने साधनों के साथ तैनात किया गया था ताकि अगर कोई भी अनहोनी होती है, तो उससे जल्दी से जल्दी निपटा जा सके। घाट पर छठ पूजा अर्चना के दौरान एसएसबी के गोताखोर जवान गहरे पानी वाले क्षेत्र में गश्त लगाते दिखे। इसके अलावा एसएसबी जवान छठ घाट के कई हिस्सों में बंटे हुए थे ताकि कहीं कोई बात हो तो उसे तुरंत कंट्रोल किया जा सके।

वहीं घाट पर छठव्रतियों को आने जाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए ठाकुरगंज पुलिस ने महत्ती भूमिका निभाई एवं इन्हें यातायात व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं एसएसबी द्वारा छठ घाट पर बनाए गए टेंट में बीडीओ सुमित कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, बीएओ राजेश कुमार, पुअनि उमेश कुमार आदि अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे शांतिपूर्ण तरीके से छठ पर्व आयोजन की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे। वहीं छठ घाट पर सुरक्षा तैनाती हेतू एसएसबी के सहायक कमान्डेंट जय प्रकाश कुमार, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) डॉ सुमित कुमार चौरसिया, मुख्य आरक्षी बिरेश प्रसाद सहित एसएसबी बल के अन्य जवानों की तैनाती थी।