सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को प्रातः 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की एफ समवाय कुर्लिकोट की वाह्य सीमा चौकी तवलभिट्टा एवं वाह्य सीमा चौकी खटखटी के जवानों द्वारा गश्त के दौरान मवेशी तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 50 मवेशी सहित 3 ट्रक को जब्त करने में सफलता पाई है। 19वीं एसएसबी वाहिनी के कमान्डेंट निर्देशन के आधार पर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 108/7 से 3.5 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) 50 मवेशी लदे 03 ट्रक को जब्त किया गया। इन मवेशियों को किशनगंज से पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। समवाय कुर्लिकोट में तैनात सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने गश्त के दौरान ट्रक को रोक कर तलाशी लेने पर 03 ट्रकों में मवेशियों को भर कर किशनगंज से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था जिसको नाका पॉइंट रेलवे ओवर ब्रिज ठाकुरगंज के पास रोका गया। इस ऑपरेशन में 09 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी तस्करी में शामिल मुर सलीम (उम्र-39 वर्ष) पिता – स्व. इदरीस कुरैशी, मकान नंबर-174, बरनावा, बागपत (उत्तर प्रदेश), जयबुर रहमान (उम्र-28 वर्ष, पिता – मो. इकबाल, गांव- लालापु, पो-पानपुर, पीएस-जमालगुडी, जिला-दिशपुर, (असम), नजीमुद्दीन (उम्र-42 वर्ष), पिता- समसुई हक, गांव-घुगुबारी, पो-घुगुबारी, जिला-बारपेटा, (असम), मो. नासिर (उम्र-34 वर्ष) पिता- मो. सिराजुद्दीन, गांव-हरिहरपुर, पो-डिगरी, थाना-रौतदा, जिला-कटिहार (बिहार), हजरत अंसारी (उम्र-34 वर्ष) पिता – अली हुसैन, गांव-नीमा पुरब टोला, पो-रिसाना, थाना-मनिहारी, जिला-कटिहार (बिहार), मजहरुल हक (उम्र-40 वर्ष) पिता- स्व. अब्दुल उदुल, गांव-दगराघाट, पो-चदैवा, पीएस-बाईसी, जिला-पूर्णिया (बिहार) तथा अली अकबर (उम्र-34 वर्ष) पिता-नूर मोहम्मद, गांव-शेखपुरा, थाना-दालखोला, जिला- उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल ), दसू यादव, (उम्र-45 वर्ष) पिता-सुरेन लाल यादव, ग्राम-महामदियां, जिला-पूर्णिया (बिहार) तथा अब्दुल मतीन (उम्र-38 वर्ष) पिता- नाजिर हुसैन, गांव-डगराघाट, पो-चदैवा, पीएस-बैसी, जिला-पूर्णिया (बिहार) गिरफ्तार किए गए हैं। जब्त किए गए सभी 50 मवेशी एवं 03 ट्रकों तथा गिरफ्तार 09 तस्करों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ ठाकुरगंज थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।