• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी द्वारा जब्त मवेशियों को छुड़ाने को लेकर गुस्सा आए लोगों ने नेशनल हाईवे को किया जाम।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

कुछ समय के लिए थम गई आवाजाही।

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में शुक्रवार को बकरीद पर्व को ले नगर स्थित कृषि बाजार उत्पादन समिति मार्केटिंग यार्ड में लगने वाली मवेशी हाट में बेचने के लिए ले जा रहे मवेशियों को एसएसबी द्वारा पकड़े जाने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस क्रम में शुक्रवार को सुबह करीब 09:00 बजे पावर हाउस ठाकुरगंज के समीप स्थित सशस्त्र सीमा बल 19वी वाहिनी मुख्यालय के गेट के समक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोगों ने एकत्रित होकर एनएच 327 ई को जाम कर दिया एवं एसएसबी के द्वारा जप्त मवेशियों को छोड़ने की मांग करने लगे।

एनएच 327 ई जाम होने की सूचना मिलते ही सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, क़ुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम आदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने सबसे पहले सड़क पर उतरे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया फिर एसएसबी, जन प्रतिनिधियों व पुलिस की आनन फानन में बैठक हुई और यह निर्णय लिया गया कि एसएसबी जो भी मवेशी पकड़ेगी उसे पहले पुलिस को सौंपा जाएगा। पुलिस जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एनएच 327 ई जाम होने से आवाजाही कुछ देर के लिए थम सी गई। एनएच जाम होने से राहगीरों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर तब जाकर लोग पूर्ण रूप से शांत हुए और आवागमन को बहाल कराया गया।

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों में मुख्य रूप से जिला परिषद प्रतिनिधि मो अहमद हुसैन, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल बारी, पंसस मो नूर, पंसस प्रतिनिधि रईस कैसर, मुजफ्फर हुसैन, मो महबूब, मो गुड्डू आदि ने हस्तक्षेप एवं बातचीत से मामले को शांत कर एनएच 327 ई को जाम से हटाने में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों के पहचान के आधार पर लोगों के जब्त मवेशियों को छोड़ दिया गया। इस दौरान ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, क़ुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान सहित एसएसबी के अधिकारी व जवान आदि ने विधि व्यवस्था बनाए रखने में महत्ती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *